BAN vs AUS T20 2021 Latest news बैन बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 2021 लेटेस्ट हिंदी न्यूज
BAN vs AUS: शाकिब अल हसन टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर, रच दिया इतिहास
ढाका. बांग्लादेश ने 5वें टी20 (BAN vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया काे 60 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच में 4 विकेट लिए. इसके साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे हुए. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने चौथी बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया. मैच में बांग्लादेश ने 122 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 62 रन बनाकर सिमट गई.
34 साल के बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का यह 84वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे 21 की औसत से 102 विकेट ले चुके हैं.
4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 20 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इतना ही नहीं उन्होंने 24 की औसत से 1718 रन भी बनाए हैं. 9 अर्धशतक भी लगाया है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 336 मैच में 381 विकेट लिए हैं. 5389 रन भी बनाए हैं. 19 अर्धशतक भी जड़ा है. शाकिब टी20 इंटरनेशनल में 100 से अधिक विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने वनडे और टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हाेंने 58 टेस्ट में 31 की औसत से 215 विकेट लिए हैं. 18 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं 39 की औसत से 3933 रन भी बनाए. 5 शतक और 25 अर्धशतक जड़ा है. वहीं शाकिब ने 215 वनडे में 29 की औसत से 277 विकेट लिए हैं. 3 बार 5 और 9 बार 4 विकेट लिए हैं. 38 की औसत से 6600 रन भी बनाए हैं. 9 शतक और 49 अर्धशतक लगाया है.
34 साल के बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का यह 84वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे 21 की औसत से 102 विकेट ले चुके हैं.
4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 20 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इतना ही नहीं उन्होंने 24 की औसत से 1718 रन भी बनाए हैं. 9 अर्धशतक भी लगाया है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 336 मैच में 381 विकेट लिए हैं. 5389 रन भी बनाए हैं. 19 अर्धशतक भी जड़ा है. शाकिब टी20 इंटरनेशनल में 100 से अधिक विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने वनडे और टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हाेंने 58 टेस्ट में 31 की औसत से 215 विकेट लिए हैं. 18 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं 39 की औसत से 3933 रन भी बनाए. 5 शतक और 25 अर्धशतक जड़ा है. वहीं शाकिब ने 215 वनडे में 29 की औसत से 277 विकेट लिए हैं. 3 बार 5 और 9 बार 4 विकेट लिए हैं. 38 की औसत से 6600 रन भी बनाए हैं. 9 शतक और 49 अर्धशतक लगाया है.

0 Comments