India vs England match latest news | भारत और इंग्लैंड का मैच लेटेस्ट न्यूज 



भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था जो कि बारिश के चलते ड्रॉ रहा, हालांकि भारत फैंस के नजरिय से देखा जाए तो इस मैच में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा पहली पारी से ही भारी नजर आ रहा था जहां उसने मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी में महज 183 रनों पर समेट कर 95 रनों की बढ़त भी हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद सीरीज के इस पहले टेस्ट में भारतीय टीम से तीन बड़ी गलतियां देखने को मिली जिसकी वजह से भारत को इस सीरीज के बाकी टेस्ट मैचों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए आज इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया (Team India) की उन्हीं तीन गलतियों पर डिटेल में बात करेंगे..

#1 मिडिल ऑर्डर ने किया निराश 

बेशक टीम इंडिया (Team India) की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और 

 ने इस पहले टेस्ट की पहली पारी में 97 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन बावजूद इसके अगले 15 रनों में भारतीय टीम ने अपने चार अहम खिलाड़ियों के विकेट भी खो दिए थे. जी हां, दरअसल भारत को पहला झटका 97 रनों पर रोहित (36) के रूप में लगा था, जिसके कुछ देर बाद फिर चेतेश्वर पुजारा (4) फिर पवेलियन लोटे और उनकी गेंद पर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) के स्कोर पर पवेलियन चलते बने थे. जबकि रहाणे (5) को रन आउट के चलते अपनी विकेट गवांनी पड़ी थी. ऐसे में भारत को अगले मैचों से पहले अपने मध्यक्रम पर और फोकस करना होगा।

#2 रोहित शर्मा ने फिर किया निराश

बेशक टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी, लेकिन वो एक बार फिर अपनी अच्छी शुरूआत को लंबी पारी में तबदील करने में नाकाम साबित हुए थे. जिसका असर सीधे तौर पर भारत के मध्यक्रम पर भी पड़ता है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 107 गेंद खेलने वाले रोहित पुल शॉट की कोशिश में बॉउंड्री पर मौजूद खिलाड़ी के हाथ में आसान सा कैच थमा बैठे थे और 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

गौरतलब है कि, इंग्लैंड में यह पहला मौका नहीं है जब रोहित अच्छी शुरूआत के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं बल्कि ऐसा हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा देख चुके हैं, जहां रोहित पहली पारी में 68 गेंद खेलने के बाद 34 बनाकर आउट हुए थे, तो वहीं दूसरी पारी में 81 गेंद खेलने के बाद 30 रन बनाकर आउट हुए थे. इस तरह से रोहित की खराब पारियों का ये सिलसिला पिछले महीने से चला आ रहा है जिससे भारतीय टीम को इस दौरे पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

#3 चेतेश्वर पुजार फिर हुए फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 बनाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं. यही वजह है कि जहां एक वक्त पुजार भारत की टेस्ट टीम में बतौर परमानेंट खिलाड़ी शामिल हुआ करते थे वहीं अब उनके चयन पर काफी अलोचना भी होती है. इसके पीछे उनके लगातार खराब प्रदर्शन का कारण रहा है.

 आपको बता दें कि, पुजारा ने अपनी पिछली 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक ही लगाया है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल चेन्नई के मैदान पर आया था जब उन्होनें 222 गेंदो में 73 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से पुजारा अपने बल्ले के साथ ज्यादा खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं और यह भारतीय टीम के लिए सभी बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।